केकड़ी, 26 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सोमवार को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन राउंड में आयोजित प्रतियोगिता के प्रत्येक राउंड में 4 प्रश्न पूछे गए। माया पारीक व सुरेश चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
ये रहे विजेता खेल अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय केकड़ी की मोनिका जाट, गुड्डू कंवर व देवेश न्याती ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय सरवाड़ की मीना दमानी ने द्वितीय एवं राजकीय महाविद्यालय टोडारायसिंह के दिलखुश गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में चेतन लाल रेगर, राजेश नरूका, डॉ शिखा माथुर, ज्योति मीणा आदि ने सहयोग किया।