केकड़ी, 14 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता छात्र-छात्रा 17 व 19 वर्ष के छात्र वर्ग में 16 टीम और छात्रा वर्ग में 8 टीमों के कुल 54 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य नरेन्द्र पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता में श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड, 4 सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मेडल, श्री मिश्रीलाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी की छात्राओं ने 5 गोल्ड मेडल एवं एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने 2 गोल्ड व 4 सिल्वर मेडल प्राप्त किए।
माला पहनाकर किया स्वागत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर एमएलडी अकादमी के 8 छात्र व 5 छात्राओं, बालिका अकादमी की 5 छात्राओं एवं एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी के एक छात्र व एक छात्रा का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों का संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे व अनिरूद्ध दुबे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में तकनीकी सलाहकार एवं सचिव (छात्र-छात्रा) शारीरिक शिक्षक आशाराम, सदस्य छात्र-छात्रा वर्ग शा. शि. रवि कुमावत, धनराज माली, रमेश चंद्र वैष्णव, सुरेश कुमार साहू आदि ने सहयोग किया।