Site icon Aditya News Network – Kekri News

कला एवं अभिरुचि शिविर का शुभारंभ, आठ विधाओं में दे रहे है प्रशिक्षण

केकड़ी: कला एवं अभिरुचि शिविर का शुभारम्भ करते अतिथि।

केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल मेमोरियल संस्थान केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित कला एवं अभिरुचि शिविर का शुभारम्भ संस्थान निदेशक चंद्रप्रकाश दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामअवतार स्वर्णकार मुख्य अतिथि एवं ब्रजराज शर्मा, शिवप्रसाद शर्मा, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा व प्रतिभा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि 10 दिन तक चलने वाले इस कला एवं अभिरुचि शिविर में कुल 8 विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

केकड़ी: कला एवं अभिरुचि शिविर में भाग लेते प्रतिभागी।

ये है दक्ष प्रशिक्षक शिविर में नेहा सोनी मेहंदी, अंशु माधव अंग्रेजी स्पोकन, गौरव पोपटानी ड्राइंग, सचिन शर्मा डांस, प्रिया सैनी बेस्ट ऑफ वेस्ट, प्रिया दुलानी कर्सिव राइटिंग, योगिता वासवानी ढोलक एवं इशिका दयानी आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दे रही है। शिविर में 56 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया है। आयोजन में प्रियंका, कल्पना, दक्षता व राजेन्द्र सहित अन्य सहयोग कर रहे है। ​शिविर का समय सुबह 9 से 12 बजे तक का रखा गया है।

Exit mobile version