Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजविधायक से फोन पर की अभद्रता, पुलिस ने एक युवक को किया...

विधायक से फोन पर की अभद्रता, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 05 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना पुलिस ने केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के साथ फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुन्नालाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्व शराब के नशे में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम समेत बिजली विभाग, तहसील कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय व पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बातचीत में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है तथा गलत सूचनाएं देकर भ्रम फैला रहे है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इसी क्रम में 4 फरवरी 2024 की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि बावड़ी थाना सराना निवासी रामलाल जाट पुत्र अमरा केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम व बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शराब पीकर रात्रि में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है, मना करने पर गाली—गलौच कर रहा है। सूचना पर पुलिस जाब्ता बावड़ी पहुंचा जहां रामलाल शराब के नशे में स्कूल के सामने खड़ा होकर गाली गलौच करता मिला। पुलिस द्वारा समझाइश करने पर युवक ने एलानियां धमकी दी।

मेडिकल मुआयने में शराब सेवन की हुई पुष्टि धमकी देते हुए युवक ने कहा कि मैं इसी प्रकार रात्रि के समय फोन करूंगा। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल मुआयना कराया, जिसमे शराब सेवन की पुष्टि हुई। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी मुन्नालाल विश्नोई, हैड कांस्टेबल नन्दलाल व शिवचरण एवं कांस्टेबल संजय कुमार शामिल है।

RELATED ARTICLES