केकड़ी, 31 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला केकड़ी की स्थापना करने एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन करने के लिए बुधवार को नगर पारिषद के रंगमंच पर रेड क्रॉस सोसायटी की पदेन अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा के जनरल सेक्रेट्री जगदीश जिंदल, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य कार्यकारिणी सदस्य व बूंदी इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के सचिव अशोक विजय एवं केकड़ी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व पदेन उपाध्यक्ष डॉ. उदाराम बालोटिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजों व अन्य संगठनों से जुड़े सोसायटी के नए बने 311 आजीवन सदस्य मौजूद रहे। शुरुआत में जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला केकड़ी के चेयरमेन व वाईस चेयरमेन के चुनाव का प्रस्ताव रखा।
सर्वसम्मति से हुए चुनाव बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए बढ़ते कदम गोशाला संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक ने चेयरमेन के लिए रामगोपाल सैनी एवं गोपाल लाल वर्मा ने वाइस चेयरमेन के लिए मुकेश नुहाल का नाम प्रस्तावित किया। जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने हाथ खड़ा कर समर्थन किया। दोनों पदों के लिए अन्य नाम सामने नहीं आने पर रामगोपाल सैनी को चेयरमेन एवं मुकेश नुहाल को वाइस चेयरमेन चुना गया। बैठक को संबोधित करते हुए जगदीश जिंदल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी पूरे भारतवर्ष में मानव समाज की सेवा के लिए जानी जाती है। फर्स्ट ऐड की सेवा के लिए ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन, ब्लड बैंक की स्थापना, एम्बुलेंस का संचालन, मेडिकल किट का वितरण, उचित मूल्य पर दवा वितरण आदि कार्य संस्थान द्वारा किए जाते है।