केकड़ी, 11 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केकड़ी इकाई का नगर अभ्यास वर्ग बुधवार को सापण्दा रोड स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन में आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ परिषद के जिला प्रमुख बनवारी लाल बैरवा एवं जिला संयोजक ध्रुव सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अभ्यास वर्ग के विभिन्न सत्रों में पदाधिकारियों ने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सत्र 2024-25 के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। इस मौके पर परिषद के अनेक कार्यकता उपस्थित रहे।
आयोजित हुए दो सत्र वर्ग के प्रथम सत्र में जिला संयोजक ध्रुव सक्सेना ने परिषद की विकास यात्रा, सैद्धान्तिक भूमिका व कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में जिला प्रमुख बनवारी लाल बैरवा ने संगठन की आचार पद्धति व परंपराओं के बारे में विस्तार से बताया। अंतिम सत्र में जिला संयोजक सक्सेना ने छात्रसंघ चुनाव व संगठन के विविध आयामों के उद्देश्यों व आवश्यकताओं पर अपने विचार प्रकट करते हुए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।
ये बने पदाधिकारी नवीन कार्यकारिणी में प्रवीण सिंह राव को नगर मंत्री, तेजराज मेवाड़ा व अवनीश जांगिड़ को नगर सहमंत्री, रवि दाधीच को नगर कोषाध्यक्ष, भानु प्रताप सिंह राजावत व अभिषेक जैन को नगर कार्यालय मंत्री, हिमांशु शर्मा को नगर एसएफडी संयोजक, राहुल गुर्जर व अंश राजवंशी को नगर एसएफडी सह संयोजक, रोहित कटारिया को नगर एसएफएस संयोजक एवं दिनेश धाकड़ को नगर एसएफएस सह संयोजक बनाया गया।
ये भी बने पदाधिकारी इसी प्रकार नितेश खटीक व चिराग नायक को नगर खेलो भारत संयोजक, प्रद्युमन सिंह राठौड़ को नगर मीडिया संयोजक, विशाल सैन व इंद्रजीत सिंह को नगर मीडिया सह संयोजक, कृष साहू को नगर महाविद्यालय संयोजक, नाथूलाल धाकड़ को नगर महाविद्यालय सह संयोजक, मनु प्रताप सिंह को नगर विद्यालय संयोजक, कन्हैया प्रजापत व निशु प्रजापत को नगर आईटीआई संयोजक, निखिल महावर को आईटीआई सह संयोजक एवं नवदीप व पीयूष सिंह भाटी को नगर छात्रावास संयोजक बनाया गया।