Site icon Aditya News Network – Kekri News

संगठन की रीति—नीति से कराया अवगत, नवीन दायित्वों की घोषणा कर सौंपी जिम्मेदारी

केकड़ी: गोविन्द वैष्णव, नगर संयोजक, बजरंग दल

केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सापन्दा रोड स्थित शिवम वाटिका में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री श्याम मनोहर सोनी एवं बजरंग के जिला संयोजक घनश्याम जांगिड़ मौजूद रहे। बजरंग दल के जिला सह संयोजक ऋषि राज चौधरी ने बताया कि बैठक के दौरान विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के नवीन दायित्वों की घोषणा कर​ जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।

इन्हें बनाया पदाधिकारी चौधरी के अनुसार बजरंग दल में गोविन्द वैष्णव को नगर संयोजक, रामदेव सोनी व दीपक साहू को नगर सह संयोजक, सुरेन्द्र सिंह को गोरक्षा प्रमुख, सुमित सैन को सुरक्षा प्रमुख एवं शैतान को बल उपासना प्रमुख बनाया गया है। इसी प्रकार विश्व हिन्दू परिषद में रामअवतार चौधरी को नगर मंत्री, मनोहर लौहार को सह मंत्री, राजेन्द्र कुमार फतहपुरिया को धर्म प्रचार प्रमुख, जगेश्वर प्रसाद शर्मा को मठ मंदिर प्रमुख एवं हनुमान सोनी को धर्माचार्य प्रमुख तथा सीमा व्यास को मातृ शक्ति संयोजिका बनाया गया है।

ये रहे मौजूद इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन, हीराचन्द खूटेटा, नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष नवीन सोनी, सत्संग प्रमुख ताराचंद नामा, महावीर सिंह भाटी, प्रखण्ड अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिह, प्रखण्ड मंत्री रमेश शास्त्री, जिला सह संयोजक ऋषि राज चौधरी, बल उपासना प्रमुख सिन्टु साहू एवं सभी नवीन दायित्व ग्रहण करने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version