केकड़ी, 30 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुजरात राज्य के राजकोट जिले की उपलेटा तहसील के प्रांसला गांव में चल रहे नौ दिवसीय 26वें राष्ट्र कथा शिविर में मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव को सम्मानित किया गया। वैष्णव को राज्य सरकार की ओर से सात हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही विद्यार्थियों में देशभक्ति का भाव जगाने, देश के प्रति त्याग, अपनत्व व सम्मान की भावना विकसित करने तथा भारत के गौरव व संवैधानिक मूल्यों को उनके जीवन में उतारने के लिए विभिन्न नवाचार किए है।

ये रहे अतिथि: सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ. गगनदीप बक्शी थे, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय विदेश सेवा के भारतीय राजनयिक एवं प्रधानमंत्री के प्रौद्योगिकी सलाहकार दीपक वोहरा व पद्मश्री से सम्मानित आसाम पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह थे। समारोह की अध्यक्षता वैदिक मिशन ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी धर्मबन्धु ने की। इस शिविर में भारतीय सेना व उसके सशस्त्र बलों के तत्वावधान में देशभर के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के करीब सोलह हजार विद्यार्थी सैन्य प्रशिक्षण ले रहे है।

ये नवाचार किए: शिविर के दौरान मण्डा विद्यालय में उपस्थिति के समय ‘यस सर‘ के स्थान पर ‘वन्देमातरम‘ का उद्बोधन, विद्यालय के बरामदे में बनाए गए भारत दर्शन गलियारे के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति के भाव पैदा करने, अपने देश के गौरवशाली इतिहास व महान व्यक्तित्व के साथ विद्यार्थियों को जोड़ने के उद्देश्य से उनकी पाठ्यपुस्तकों व उत्तरपुस्तिकाओं पर लगाने के लिए प्रेरक स्टिकर्स का प्रकाशन करवाने एवं सरहद पर तैनात सैनिकों को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र व शुभकामना सन्देश भेजने के लिए बच्चों को प्रेरित करने जैसे विभिन्न नवाचारों को भी सराहा गया।

