केकड़ी, 16 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्वाचन विभाग ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि 04.11.2025 से 11.12.2025 तक चले घर-घर परिगणना व सत्यापन कार्य के बाद सूची प्रकाशित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थीकरण व पुनर्गठन के बाद केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 322 मतदान केंद्र हो गए हैं।
डाटा ऑन रिकॉर्ड: पुनरीक्षण कार्यक्रम से पहले केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2,70,905 मतदाता पंजीकृत थे। अभियान के बाद वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में कुल 2,47,100 मतदाता है। जिसमे पुरुष मतदाता 1,27,086, महिला मतदाता 1,20,013 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 1 शामिल है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सूची को त्रुटिहीन बनाने के लिए 23,805 नाम हटाए गए है। सूची के अनुसार मृत्यु के कारण 6,123, अन्यत्र स्थानांतरित होने के कारण (शिफ्ट) 13,533, अनुपस्थित पाए जाने पर (Absent) 2,186, दोहराव होने के कारण (डबल वोटर) 1,891 एवं अन्य कारण से 72 नाम हटाए गए है।
दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने की तिथि: आमजन को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने, हटाने या प्रविष्टियों की विशिष्टियों पर आक्षेप करने का मौका दिया गया है। दावे/आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 जनवरी 2026 रखी गई है। दावा/नाम सम्मिलित कराने के लिए प्रारूप-6 (फॉर्म-6) भरना होगा। नाम हटाने के लिए प्रारूप-7 (फॉर्म-7) प्रस्तुत किया जा सकता है। विशिष्टियों में आक्षेप/संशोधन के लिए प्रारूप-8 (फॉर्म-8) आवश्यक घोषणा पत्र (Annexure-IV) सहित प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सांगवान ने बताया कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

