Site icon Aditya News Network – Kekri News

इन्वेस्टर मीट में निवेशकों ने दिखाया उत्साह, औद्योगिक विकास की संकल्पना होगी साकार, तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक के 239 एमओयू हुए साइन

केकड़ी: इन्वेस्टर मीट में निवेशक को एमओयू देते अतिथि।

केकड़ी, 08 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जयपुर में 9 से 11 दिसंबर 2024 तक प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की कड़ी में शुक्रवार को केकड़ी में जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन अजमेर रोड़ स्थित कटारिया ग्रीन्स में किया गया। इस दौरान जिला और प्रदेश के औद्योगिक विकास की संकल्पना साकार हुई। कार्यक्रम में निवेशकों ने उत्साह से 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक के 239 एमओयू किए गए। जिससे हजारों लोगो को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन से किया। देश-प्रदेश के औद्योगिक परिवेश और केकड़ी के उद्योग एवं व्यापार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

केकड़ी: इन्वेस्टर मीट को संबोधित करती उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं विधायक शत्रुघ्न गौतम।

निवेश को मिलेगा बढ़ावा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उद्यमियों और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिये इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से जहां एक ओर जिले के साथ-साथ प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर रोजगार का भी सृजन होगा। राइजिंग केकड़ी इन्वेस्टर मीट आयोजन के लिये सरकार और इसमें निवेश करने वाले उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिये सरकार संकल्पबद्ध है। निवेश के माध्यम से रोजगार और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में निवेश बढ़े, बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ उनका क्रियान्वयन हो और राज्य का आधारभूत ढांचा मजबूत हो, इसके लिये राज्य सरकार प्रयासरत है।

राइजिंग राजस्थान मुख्यमंत्री का दूरदर्शी विजन केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने निवेशकों उद्यमियों और गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान मुख्यमंत्री का दूरदर्शी विजन है। उनकी मंशा के अनुरूप निवेशकों एवं उद्यमियों को व्यापार के अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवा कर समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। औद्योगिक निवेश से आमजन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़े स्तर पर रोजगार मिल सकेगा। उद्यमियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी हम सभी को मिलकर केकड़ी में औद्योगिक  विकास के लिए कार्य करना होगा।

केकड़ी: इन्वेस्टर मीट के दौरान स्टॉल्स का अवलोकन करते अतिथि।

सृजित होंगे रोजगार के अवसर जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने कहा कि जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के लिए 239 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इनसे 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आएगा। लगभग 6 हजार से अधिक के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार यह मीट युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने और जिले में निवेश बढ़ाने के लिए उपयोगी साबित होगी। मंच संचालन बिहारी दान चारण ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक कुलदीप बड़सर ने धन्यवाद जताया।

केकड़ी: इन्वेस्टर मीट में मौजूद निवेशक एवं उद्यमी।

ये रहे मौजूद कार्यक्रम में एडीएम चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, स्थानीय निवेशक, प्रवासी निवेशक, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित उद्योग जगत से जुड़े गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय उत्पादों सहित विभिन्न इकाईयों की स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्टॉल और प्रदर्शनी ने कार्यक्रम में पहुंचे निवेशकों, उद्यमियों, गणमान्यजनों को खूब आकर्षित किया। अतिथियों ने भी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए उपलब्ध उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

केकड़ी: इन्वेस्टर मीट में निवेशक को एमओयू देते अतिथि।

एमएलडी संस्थान ने किए बड़े एमओयू इन्वेस्टर मीट के दौरान श्री मिश्री लाल दुबे मेमोरियल संस्थान केकड़ी के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे एवं निदेशक अनिरुद्ध दुबे ने शिक्षा के क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपए का एमओयू किया इसके तहत मेडिकल, आयुर्वेदिक, वेटरनरी, विशेष शिक्षा, उच्च शिक्षा के उच्च शिक्षण संस्थान व निजी विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव रखे गए है। इसी प्रकार त्रिवेणी महिला विकास समिति केकड़ी की सचिव प्रतिभा दुबे ने शिक्षा के क्षेत्र में 500 करोड़ रुपए का एमओयू किया है। जिसके तहत मेडिकल, आयुर्वेदिक, वेटरनरी, विशेष शिक्षा के डिप्लोमा और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान खोलने का प्रावधान रखा है।

Exit mobile version