Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजप्रतिष्ठा महोत्सव के लिए परमात्मा को न्योता, समर्पित की आमंत्रण पत्रिका, 10...

प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए परमात्मा को न्योता, समर्पित की आमंत्रण पत्रिका, 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा भव्य आयोजन

केकड़ी, 11 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल दिगम्बर जैन समाज सरवाड़ के तत्वावधान में आगामी 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सरवाड़ कस्बे में श्री आदिनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याणक एवं मानस्तंभ प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आयोजन किया जाएगा। चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य 108 सुनील सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में आयोजित महामहोत्सव में पंडित महावीर प्रसाद गिंगला प्रतिष्ठाचार्य की भूमिका निभाएंगे। महोत्सव को लेकर सरवाड़ समेत आसपास के संघों में उत्साह का वातावरण है। महोत्सव की तैयारियां शुरु हो चुकी है। नियमित रूप से बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

समीपवर्ती सरवाड़ में प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए परमात्मा को आमंत्रण पत्रिका समर्पित कर न्योता देने जाते दिगम्बर समाज के सदस्य।

ढोल बाजों के साथ निकाला जुलूस महोत्सव के तहत सोमवार को समाज के प्रबुद्धजनों, महिलाओं—पुरूषों ने ढोल बाजों के साथ जुलूस निकाला तथा श्री आदिनाथ जिनालय में प्रतिष्ठा की आमंत्रण पत्रिका समर्पित कर परमात्मा को महामहोत्सव का न्योता दिया। इसके बाद चन्द्रप्रभु जिनालय एवं सुपार्श्वनाथ जिनालय में भी पत्रिका समर्पित की गई। समाज के प्रवक्ता ने बताया कि महोत्सव के तहत 10 अप्रेल को गर्भ कल्याणक (पूर्वार्द्ध), 11 अप्रैल को गर्भ कल्याणक (उत्तरार्द्ध), 12 अप्रैल को जन्मकल्याणक, 13 अप्रैल को तप कल्याणक, 14 अप्रैल को ज्ञान कल्याणक एवं 15 अप्रैल को मोक्ष कल्याणक की विधि होगी।

RELATED ARTICLES