Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनआदर्श आचार संहिता की पालना करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव की...

आदर्श आचार संहिता की पालना करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही लागू हो जाएंगे आचार संहिता के प्रावधान

केकड़ी, 14 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के संदर्भ में गुरुवार को राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए हेमानी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी।

सभी राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित अधिकारी भी इसमे किसी तरह की कोताही नहीं बरते। हेमानी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं एवं विशेष योग्यजनो को डाक मतपत्र की सहायता से मतदान की सुविधा दी गई है।

बीएलओ के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन मतदाता यदि स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते है तो निर्धारित प्रपत्र 12घ में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से निर्वाचन के लिए जारी अधिसूचना के 05 दिन तक बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विज्ञापन स्थलों पर विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति के लिए राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के लिए उपखण्ड स्तर पर समिति का गठन किया है।

समिति द्वारा चुनाव संबंधी विज्ञापनों के लिए शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद/पालिकाओं द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज संस्थाओं द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों की सूची में से विज्ञापन स्थल आवंटन के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार-विमर्श किया जाकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विज्ञापन स्थल आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत, सरवाड़ तहसीलदार रणछोड़ लाल, कादेड़ा उप तहसीलदार जयसिंह, विकास अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी सतीश बैरवा, विकास अधिकारी पंचायत समिति सरवाड़ ​त्रिलोकराम दहिया, विकास अधिकारी पंचायत समिति सावर मातादीन मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी रमेश चन्द्र गुर्जर, सहायक अभियंता नगर परिषद केकड़ी विक्रम जोरवाल एवं राजनैतिक दलों के महेश कुमार शर्मा, महावीर प्रसाद सैन, घनश्याम वैष्णव, निर्मल चौधरी, सत्यनारायण गुर्जर, राजेन्द्र मेघवंशी तथा कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES