Site icon Aditya News Network – Kekri News

अनजान व्यक्ति को बाइक पर लिफ्ट देना पड़ा भारी, मौका पाते ही उचक्के ने रुपयों से भरा बैग व मोबाइल किया पार

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना इलाके में अज्ञात बदमाश ने बाइक पंचर होने के कारण नीचे गिरकर अचेत हुए शराब ठेके के कर्मचारी के 1.30 लाख रुपए एवं मोबाइल पार कर लिया। पुलिस ने अज्ञात उचक्के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। देवल थाना लाम्बाहरिसिंह जिला ​टोंक निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र कैलाश सिंह जाति दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह स्यार स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन है। शनिवार 22 जून को वह लगभग 1.30 बजे से 2 बजे के बीच चार दिन का कलेक्शन लेकर बाइक पर डबरेला जा रहा था।

बाइक से नीचे गिर कर हुआ अचेत सरसून्दा गांव के बाहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर एक व्यक्ति ने फतेहगढ़ जाने के लिए लिफ्ट मांगी। थोड़ा आगे जाने पर फतेहगढ़ पुलिया से पहले टायर पंचर हो गया। जिसके कारण बाइक अचानक असंतुलित हो गई। जिससे वह भी संतुलन खो बैठा और बाइक सहित नीचे गिर किया। बाइक के नीचे दबने से सिर व पैरों में चोटें आई, जिससे वह बेहोश हो गया। इस दौरान लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर उसका फोन व नकदी से भरा बैग लेकर भाग गया।

फ​तेहगढ़ में कराया प्राथमिक उपचार कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे संभाला एवं ठेकेदार व साथ रहने वाले लोगों को फोन किया तथा प्राथमिक उपचार के लिए फतेहगढ़ क्लिनिक पर ले गए। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उक्त बदमाश सांवले रंग का है तथा उसने मेहरून कलर की टीशर्ट, नीली जिन्स, गले में काला दुपट्टा व पैर में चप्पल पहन रखी थी। संदेह है कि वह बागरिया समाज का हो सकता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

Exit mobile version