केकड़ी, 02 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड स्थित वैष्णव समाज छात्रावास परिसर में शुक्रवार को जगतगुरू रामानंदाचार्य की जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। छात्रावास समिति के सचिव बृजकिशोर वैष्णव ने बताया कि सर्वप्रथम वैष्णव समाज छात्रावास समिति के अध्यक्ष ने मंदिर में बालाजी महाराज व जगतगुरु रामानंदाचार्य की पूजा अर्चना की। इसके बाद बैण्ड, बाजा, ढोल, घोड़ी, बग्घी आदि लवाजमे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा मार्ग शोभायात्रा अजमेर रोड, बिजासन माता मंदिर, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, शनि महाराज मंदिर, अजमेर रोड होते हुए वापस छात्रावास परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा के छात्रावास परिसर पहुंचने के बाद विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियो ने उत्साह के साथ भाग लिया।
केकड़ी: रामानंदाचार्य की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में कलश लेकर चलती महिलाएं।
प्रतिभाओं का किया सम्मान खेलकूद प्रतियोगिताओं के बाद प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रेमदास वैष्णव भेरुखेड़ा ने की। प्रभुदास देवली, सीताराम वैष्णव डाबर, गोपीकिशन वैष्णव बोगला, गोपाल दास वैष्णव रणजीतपुरा, बजरंग दास वैष्णव, बिरदी चन्द वैष्णव केकड़ी, सीताराम वैष्णव सलारी, रामनिवास वैष्णव भीमड़ावास, मेजर सत्यनारायण वैष्णव कोहड़ा, बजरंगदास वैष्णव बड़ला, गोपाल दास वैष्णव कादेड़ा आदि अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
जीवनी पर डाला प्रकाश युवा कार्यकर्ता दिनेश वैष्णव ने बताया कि वक्ताओं ने जगतगुरु रामानंदाचार्य की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। आयोजन में नवल वैष्णव, जुगल किशोर वैष्णव, संजय वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, महावीर वैष्णव, गोविंद वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव, रवि वैष्णव, कुलदीप वैष्णव, मुकेश वैष्णव आदि ने सहयोग किया।