केकड़ी, 23 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जय राजपूताना संघ द्वारा संचालित व विप्सा रेटा द्वारा प्रेरित क्षत्राणी कल्प योजना के तहत बुधवार को सरवाड़ तहसील के एक गांव में आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणी की मासिक पेंशन शुरू की गई। श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी के अध्यक्ष गोपाल सिंह कादेड़ा ने बताया कि जय राजपूताना संघ की क्षत्राणी कल्प योजना जरूरतमंद राजपूत परिवारों की सहायता के लिए समर्पित है।

योजना के तहत दी जाती है सहायता कार्यकर्ता विक्रम सिंह नयावास ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवश्यकतानुसार परिवारों को मासिक पेंशन, सिलाई मशीनें और बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाता है। यह सब स्थानीय सदस्यों के स्वैच्छिक सहयोग से किया जाता है। इस मौके पर समाजसेवी बृजराज सिंह कोहड़ा, पूर्व सरपंच अम्बिका चरण सिंह कालेडा, कृष्णगोपाल, नरेंद्र सिंह धानमा आदि उपस्थित रहे।
