Saturday, March 15, 2025
Homeसमाजजैन अग्रवाल युवा परिषद ने किया विधायक शत्रुघ्न गौतम का अभिनन्दन

जैन अग्रवाल युवा परिषद ने किया विधायक शत्रुघ्न गौतम का अभिनन्दन

केकड़ी, 27 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी की ओर से शुक्रवार को राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में समारोह आयोजित कर विधायक शत्रुघ्न गौतम का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने व्यापारिक हित में सदैव तत्पर रहने के लिए आश्वस्त किया तथा व्यापारियों को निर्भीक होकर व्यापार करने की बात कही। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल एवं पार्षद प्रतिनिधि रितेश जैन ने भी विचार व्यक्त किए।
केकड़ी: जैन अग्रवाल युवा परिषद की ओर से आयोजित अभिनन्दन समारोह में मौजूद समाज के लोग।

ये रहे मौजूद इस मौके पर समाज अध्यक्ष शांतिलाल चोरुका, महावीर प्रसाद मित्तल, ओमप्रकाश जैन बड़ला, केसी जैन, टीकम चंद जैन पीटी, धनेश जैन, विनय भगत, मुकेश जैन मेडिकल, ज्ञानचन्द जैन रामथला, पारस जैन बाजटा, दिलीप जैन गुलगांव, संजय जैन गुलगांव, पारस जैन पारा, शंभू जैन धूंधरी सहित युवा परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे। संचालन अशोक कुमार सिंघल व विनोद कुमार जैन ने किया। आभार अध्यक्ष कमलेश जैन ने जताया।

कार्यकारिणी को रखा यथावत युवा परिषद के मंत्री विनोद कुमार जैन ने बताया कि अभिनन्दन समारोह से पहले युवा परिषद की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। जिसमे कोषाध्यक्ष कैलाश रांटा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि बैठक के दौरान आयोजित द्विवार्षिक चुनाव के तहत पूर्ववर्ती अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष समेत समस्त कार्यकारिणी को यथावत रखा गया है।

RELATED ARTICLES