Site icon Aditya News Network – Kekri News

जैन बने पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष, निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ

केकड़ी: राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा केकड़ी की बैठक में मंचासीन अतिथि एवं नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष।

केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा केकड़ी की बैठक सिखवाल छात्रवास में आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान पेंशनर समाज के अजमेर जिला अध्यक्ष एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कश्मीर सिंह के निर्देशन में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे कैलाश चन्द्र जैन को निर्विरोध केकड़ी जिला अध्यक्ष बनाया गया। निर्वाचन की घोषणा के बाद सिंह ने जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आपसी विचार विमर्श के दौरान आगामी 25 फरवरी को जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय किया गया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अजमेर के मुख्य संरक्षक केसी टेलर, उपाध्यक्ष एपी गौड़, सचिव विश्नदास हंसराजानी, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा व मातादीन एवं केकड़ी जिला कोषाधिकारी ओमप्रकाश मीणा, सरवाड़ उप कोषाधिकारी ओपी बडोला, केकड़ी कोषाधिकारी कैलाश चन्द रांटा, सरवाड़ अध्यक्ष रूपचन्द पाण्ड्या, कादेड़ा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जांगिड़, अराई अध्यक्ष ओमप्रकाश सारण, भिनाय अध्यक्ष सुरेश चन्द्र जोशी, टोडारायसिंह अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, जूनियां अध्यक्ष मोहन सिंह राव एवं स्थानीय शाखा के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

ये भी रहे मौजूद इस मौके पर केकड़ी शाखा के रामकरण चौधरी, गोरधन लाल जांगिड़, कैलाश चंद शर्मा, कैलाश चंद पारीक, कृष्णगोपाल शर्मा, राजेंद्र प्रसाद आचार्य, नाथूराम खड़िया, लादूराम शर्मा, जगदीश लाल विजय, जयनारायण गुप्ता, जितेंद्र सिंह राठौर, महेंद्र कुमार पारीक, राधाकृष्ण जोशी, छीतरमल नरूका, घीसालाल माली, रामप्रसाद शर्मा, महेंद्र कुमार टेलर, मोहनलाल धाकड़, ओमप्रकाश शर्मा, रामस्वरूप वैष्णव आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version