Site icon Aditya News Network – Kekri News

जैन धर्मावलम्बियों ने आपसी सद्भाव के साथ मांगी एक-दूसरे से क्षमा, हाथ जोड़कर कहा ‘उत्तम क्षमा’, तपस्वियों का किया बहुमान

केकड़ी: क्षमा दिवस पर जिनेन्द्र प्रतिमाओं का कलशाभिषेक करते श्रावक।

केकड़ी, 08 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दशलक्षण पर्व के अवसर पर सोमवार को सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में क्षमा दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान दिगम्बर जैन मंदिरों में नित्य पूजन व जिन प्रतिमाओं के अभिषेक किए गए। शाम को क्षमा पर्व का जुलूस निकाला गया तथा सभी दिगम्बर जैन मंदिरों में अभिषेक के कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर समाज की ओर से तपस्या करने वाले तप आराधकों का बहुमान किया गया। अभिषेक के बाद जैन धर्मावलम्बियों ने परस्पर एक-दूसरे से वर्ष भर में की गई भूलों और गलतियों के लिए हाथ जोड़कर क्षमा मांगी।

केकड़ी: क्षमा दिवस पर आयोजित कलशाभिषेक कार्यक्रम में मौजूद श्रावक-श्राविकाएं।

श्रीजी की प्रतिमाओं का किया अभिषेक: अजमेर रोड स्थित शांतिनाथ जिनालय से प्रारम्भ हुआ जुलूस बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभदेव जिनालय, नेमिनाथ मंदिर, घण्टाघर स्थित आदिनाथ मंदिर, देवगांव गेट स्थित पार्श्वनाथ मंदिर, सरावगी मोहल्ला स्थित मुनिसुव्रतनाथ मंदिर, गुजराती मोहल्ला स्थित शांतिनाथ मंदिर होता हुआ विद्यासागर मार्ग स्थित चन्द्रप्रभु जैन चैत्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुआ। भगवान चन्द्रप्रभु के जयघोषों के बीच श्रीजी की प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया। इस मौके पर चैत्यालय परिसर में सैंकड़ों जैन धर्मावलम्बी मौजूद रहे।

तप आराधकों का किया बहुमान: कार्यक्रम के दौरान दस उपवास करने पर सुनीता जैन, अक्षत भाल, मधु जैन, वर्षा जैन, दर्शन गंगवाल, गोविन्द जैन, सत्यम जैन व आनन्द जैन एवं पांच उपवास करने पर चेतन जैन, विकास जैन, संगीता जैन, अंकिता जैन, भागचन्द जैन, अक्षत जैन, अनिता जैन, संदीप पाटनी व धर्मचन्द जैन का समाज द्वारा बहुमान किया गया।

Exit mobile version