Site icon Aditya News Network – Kekri News

उत्साह से चल रहा है जैन धार्मिक संस्कार शिविर, ‘छःकाय उपकार दिवस’ पर महासतियों ने बताया जीवन में जीवों का महत्व

केकड़ी: स्थानक भवन में चल रहे धार्मिक संस्कार शिविर में मौजूद बालिकाएं।

केकड़ी, 05 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में सब्जी मंडी स्थित जैन स्थानक भवन में महासती श्री राजश्री जी म.सा. आदि ठाणा 6 के पावन सानिध्य में चल रहे धार्मिक संस्कार शिविर के तीसरे दिन ‘छःकाय उपकार दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासती सत्यप्रभा जी म.सा. ने पृथ्वीकाय व वनस्पतिकाय जीवों के हमारे जीवन में महत्व एवं उनके उपकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। महासती शीलप्रभा जी म.सा. ने अपने प्रवचन में कहा कि छःकाय (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, वनस्पति और त्रस जीव) के सहयोग के बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है।

योगा से हुई शुरुआत: गुरुवार को शिविर की शुरुआत योगा कक्षा से हुई, जिसमें नेहा छाजेड़ ने बालिकाओं को योगा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। शिविर सह-प्रभारी आकाश लोढ़ा ने बताया कि ​शिविरार्थियों के लिए ‘आत्म-यात्रा’ और ‘आओ लोक की सैर करें’ जैसे रोचक कार्यक्रम भी सुचारू रूप से चल रहे हैं, जो उन्हें जैन धर्म के सिद्धांतों को समझने में मदद कर रहे हैं। धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ, मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए जैन हाऊजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पलक सुराणा (ब्यावर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

गोशाला में करेंगे गौमाता की सेवा: संघ अध्यक्ष अशोक लोढ़ा व मंत्री रिखब सोनी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार का दिन ‘जीवदया दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर सभी शिविरार्थी अल-सवेरे गोशाला पहुंचकर गौमाता की सेवा करेंगे। यह आयोजन बालिकाओं में दया व परोपकार की भावना को विकसित करने में सहायक होगा। शिविर के संचालन में रवि जैन, आभा गादिया, पलक छाजेड़ व नेहा छाजेड़ का योगदान सराहनीय रहा।

Exit mobile version