केकड़ी, 07 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कृषि विपणन विभाग की ओर से कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से किसानों के लिए चलाई गई ‘कृषक उपहार योजना 2021-22’ की लॉटरी शुक्रवार को निकाली गई। इस मौके पर मंडी प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, कृषि विपणन विभाग द्वारा नामित प्रतिनिधि व देवली कृषि उपज मण्डी के सचिव कुलदीप सिंह मीणा, सदस्य सचिव व मंडी सचिव नीरज बिष्ट, व्यापारिक एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल, मंडी कार्मिक राजेश विजयवर्गीय, राजेन्द्र प्रसाद बैरवा, सुरेश पारीक, नीरज शर्मा व चन्द्रप्रकाश गुर्जर समेत कई किसान एवं व्यापारी मौजूद रहे। कृषि उपज मंडी समिति केकड़ी के सचिव नीरज बिष्ट ने बताया कि योजना के तहत किसानों को मंडी में अपनी उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर नि:शुल्क ई-उपहार कूपन जारी किए गए थे। एक जुलाई 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक जारी किए गए कूपनों की लॉटरी ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से कृषि उपज मण्डी समिति के सभा कक्ष में निकाली गई।

मण्डी समिति वहन करेगी पुरस्कार राशि मंडी सचिव नीरज बिष्ट ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्ची योजना के तहत जारी कूपन में जलसेना तहसील दूनी जिला टोंक निवासी जयसिंह मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा ने प्रथम, चावंडिया तहसील भिनाय निवासी रामेश्वर ने द्वितीय एवं गुलगांव निवासी अंकित कुमार मीणा पुत्र मुकेश कुमार मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार ई-नाम भुगतान की विक्रय पर्ची योजना के तहत जारी कूपन पर शाहपुरा जिला भीलवाड़ा निवासी राजेन्द्र मणियार पुत्र मोहनलाल मणियार ने प्रथम, फारकिया निवासी भगवान जाट ने द्वितीय एवं कालीतलाई का खेड़ा निवासी राकेश कुमार जाट पुत्र ओमप्रकाश जाट ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। दोनों योजनाओं में प्रथम पुरस्कार में 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 15 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। लॉटरी में विजेता रहने वाले किसानों को पुरस्कार राशि मंडी समिति की ओर से दी जाएगी। इस पर दी जाने वाली आयकर राशि भी मंडी समिति द्वारा वहन की जाएगी।
