केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जीनगर समाज की ओर से रविवार को अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया का 79वां शहादत दिवस “बलिदान दिवस” के रूप में जीनगर धर्मशाला में भावपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके बाद उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने शहीद के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 8 से 12 तक के 30 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

बताया समय का महत्व: समारोह में जीनगर समाज संस्थान के मुख्य संरक्षक एवं शिक्षाविद् भंवरलाल चौहान मुख्य अतिथि एवं लायंस क्लब के प्रांतीय सभापति सत्यनारायण न्याती विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जीनगर समाज केकड़ी के अध्यक्ष रतन पंवार ने की। मुख्य अतिथि चौहान ने बीरबल सिंह ढालिया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शहीद बीरबल सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था। वे तिरंगा झंडा लेकर आगे बढ़ते रहे, भले ही अंग्रेजी सेना ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी, लेकिन उन्होंने मरते दम तक तिरंगे को नहीं छोड़ा। विशिष्ट अतिथि न्याती ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में आगे बढ़ने और समय के महत्व को समझने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन में एक-एक मिनट और एक-एक दिन का बहुत महत्व होता है। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रेमचन्द चंदेल ने भी विचार व्यक्त किए।

प्रतिभाओं को नवाजा: अध्यक्ष रतन पंवार ने बताया कि समारोह के दौरान कक्षा 8 से 12 तक के 30 बच्चों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से कक्षा 12 में विशाखा जीनगर (90.20%), रुद्र प्रताप चौहान (88.40%) व खुशबू चितारा (81.60%) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं कक्षा 10 में प्रेम जीनगर ने 81% अंक हासिल किए। इन सभी विद्यार्थियों को समाज की ओर से 11 सौ रुपए नकद, स्मृति चिन्ह, माला व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन महामंत्री सुरेश चौहान ने किया। इस मौके पर नौरतमल चौहान, जानकी लाल निर्वाण, घीसू लाल खाटवा, तेजमल पंवार, शोभागमल सिसोदिया, गोविंद चौहान, गोपाल लाल सांखला, गिरीश चंदेल, रवि पंवार, दिनेश चौहान, चंदू पंवार, रमेश डाबी सहित समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति, मातृशक्ति व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
