Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजनौकरी खोज रहे युवक से धोखाधड़ी, शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित कराने...

नौकरी खोज रहे युवक से धोखाधड़ी, शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित कराने के नाम पर लगाया एक लाख रुपए का चूना

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित कराने के नाम पर युवक के साथ एक लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर टोडारायसिंह थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भासू निवासी कालूराम माली पुत्र घासी माली ने अदालत में इस्तगासा दायर कर बताया कि वह पढ़ा लिखा बेरोजगार है। रोजगार की तलाश के दौरान भासू निवासी रामलाल माली पुत्र गोपाल माली ने शिक्षक भर्ती में चयनित कराने की बात कही तथा इसके लिए पांच लाख रुपए की मांग की।

विश्वास में लेकर की धोखाधड़ी उक्त व्यक्ति उसके गांव का ही है तथा पड़ौस में ही रहता है। रामलाल माली से जान पहचान होने के कारण उसने विश्वास कर लिया तथा गत 20 अगस्त 2019 को 40 हजार रुपए दे दिए। बाकी रुपए नौकरी लगने के बाद देने तय हुए। एक माह बाद रामलाल ने जयपुर निवासी मनीष से बात करवाई तथा वह उसे जयपुर ले गया। जहां रामलाल व मनीष ने उसे झांसे में लेते हुए कहा कि तुम 50 हजार रुपए और जमा करवा दो, तुम्हारी नौकरी पक्की है। इसके बाद उसने दूसरे दिन रामलाल को 50 हजार रुपए और दे दिए।

बढ़ती गई मांग गत 28 अगस्त 2020 को रामलाल ने फिर से 10 हजार रुपए की मांग की तथा मनीष के बताए नम्बर पर फोन पे करवा दिए। शिक्षक भर्ती के रिजल्ट में उसका चयन नहीं होने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने रामलाल को शिकायत की तो, उसने टालमटोल की। गत 23 मई 2024 को रामलाल के घर जाकर रुपए मांगे तो उसने लड़ाई झगड़ा किया तथा हाथ पैर तोड़ने व पत्नी के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। टोडारायसिंह थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES