केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सराना थाना पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी के बड़े भंडार को जप्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने टांटोटी मस्जिद के सामने अवैध रूप से संग्रहित की गई 50 टन बजरी को कब्जे में लिया है। सराना थानाधिकारी ममता शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस व खनन विभाग की टीम ने टांटोटी क्षेत्र में दबिश दी। टीम को मस्जिद के ठीक सामने अवैध रूप से भंडारित की गई लगभग 50 टन बजरी मिली। मौके पर बजरी के स्वामित्व के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर विभाग द्वारा पूरी खेप को जप्त कर लिया गया।

जारी रहेगा अभियान: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी ममता शर्मा, हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह, महिला कांस्टेबल सुनिता कुमारी व चालक कांस्टेबल राजूलाल एवं खनन विभाग की विशेष टीम ने अहम भूमिका निभाई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन या भंडारण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अब इस मामले में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने में जुटी है।


