केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधि एवं विधिक कार्य विभाग राजस्थान द्वारा अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक संख्या 01 केकड़ी के पद पर नियुक्त अधिवक्ता मोहिन्दर जोशी ने स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा देने के महज चार घण्टे बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया। इस्तीफा वापस लेने के लिए लिखे पत्र में जोशी ने लिखा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया था। उक्त क्रम में निवेदन है कि चिकित्सकीय परामर्श लेने के बाद में स्वयं को उक्त कार्य के लिए उपयुक्त समझता हूं। चिकित्सक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार में उक्त पद पर कार्य कर सकूंगा।
जल्दबाजी में लिया इस्तीफे का निर्णय पत्र में उन्होंने लिखा कि मेरे द्वारा चिकित्सकीय परामर्श के बिना जल्दबाजी में इस्तीफे का निर्णय किया गया था, जिसका मुझे खेद है। पत्र में उन्होंने लिखा कि इस्तीफे के पत्र पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जाए। भविष्य में जल्दबाजी में इस तरह का कोई निर्णय नहीं करूंगा तथा मैं मेरे पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करता रहूंगा। गौरतलब है कि 14 अगस्त को अधिवक्ता मोहिन्दर जोशी को अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक संख्या 01 के पद पर नियुक्ति दी गई थी तथा आज 3 सितम्बर को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।
संबंधित समाचार पढ़िए…
राजकीय अभिभाषक ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला, गत माह हुई थी नियुक्ति
नवनियुक्त राजकीय अभिभाषक जोशी व वैष्णव ने संभाला कामकाज, आहूजा एसोसिएट ने किया अभिनन्दन
जोशी व वैष्णव अपर लोक अभियोजक नियुक्त, विधि विभाग ने जारी किए आदेश