Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, एडीजे वर्मा ने राजीनामा योग्य मामलों की छंटनी के दिए निर्देश

केकड़ी: बैठक में मौजूद न्यायिक अधिकारीगण।

केकड़ी, 10 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर आज बुधवार को तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 प्रवीण कुमार वर्मा ने न्यायिक अधिकारीगण के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 केकड़ी जयमाला पानीगर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 केकड़ी रमेश कुमार करोल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 केकड़ी हिरल मीणा सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।         

निस्तारण पर दिया जोर: बैठक में एडीजे वर्मा ने लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को राजीनामा योग्य मामलों की छंटनी करने के निर्देश दिए। इसी के साथ मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों, पारिवारिक मामलों तथा धारा 138 एनआई एक्ट (चेक अनादरण) के निजी पक्षकारों के मध्य लंबित फौजदारी प्रकरणों को विशेष रूप से चिन्हित करने के निर्देश दिए। निर्देशों में कहा गया कि इन चिन्हित प्रकरणों में संबंधित पक्षकारों को समय पर नोटिस जारी किए जाएं, ताकि वे लोक अदालत की भावना के अनुरूप राजीनामे के लिए तैयार हो सकें तथा अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण हो सके।

Exit mobile version