केकड़ी, 16 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02 केकड़ी प्रवीण कुमार वर्मा ने पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी हर्षित शर्मा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में वर्मा ने राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए नोटिस की तामील समय पर सुनिश्चित कराने के लिए शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नोटिस की समय पर तामील होने से अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण लोक अदालत में हो सकेगा।

अवितरित क्षतिपूर्ति राशि पर विशेष फोकस: न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा ने पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा को रालसा द्वारा चलाई जा रही एक विशेष योजना को सफल बनाने के लिए भी निर्देशित किया। यह योजना मोटर दुर्घटना दावों से संबंधित न्यायालयों/अधिकरणों में जमा अवितरित क्षतिपूर्ति राशि को उनके वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने के संबंध में है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में जारी नोटिस की तामील भी समय पर सुनिश्चित की जाए ताकि हकदार लोगों को उनकी राशि की जानकारी मिल सके और उन्हें राहत पहुंचाई जा सके।

