केकड़ी, 18 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कादेड़ा सरपंच रेखा विकास माली के खिलाफ गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान 17 वार्ड पंचों में से 16 वार्ड पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। वहीं सरपंच व एक वार्ड पंच ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है। अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले सभी 16 वार्ड पंचों ने मतदान स्थल ग्राम पंचायत भवन परिसर में प्रवेश किया। कोरम बैठक के बाद हुए गुप्त मतदान में 16 वार्ड पंचों ने सरपंच रेखा विकास माली के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
उपसरपंच के नेतृत्व में प्रस्तुत किया था अविश्वास प्रस्ताव प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 29 दिसम्बर को उपसरपंच मुकेश सोनी के नेतृत्व में 15 वार्ड पंचों ने राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 37 के तहत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल को सरपंच रेखा विकास माली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में वार्ड पंचों ने सरपंच पर विकास कार्यो में भेदभाव करने, विकास कार्यों में अनियमितता बरतने, वार्ड पंचों के साथ अभद्रता से पेश आने सहित कई अन्य आरोप लगाए गए थे।
भारी पुलिस बल रहा मौजूद जिस पर प्रशासन ने 18 जनवरी को प्रस्ताव पर बहस करना तय किया था। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के साथ ही रेखा विकास माली सरपंच पद से पदमुक्त हो गई है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, केकड़ी सिटी थानाधिकारी प्रदीप सिंह, सावर थानाधिकारी राजवीर सिंह, एसपी कार्यालय के सीआई मानवेंद्र सिंह सहित सदर पुलिस थाने का जाब्ता मौजूद रहा। सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर वार्ड पंचों सहित ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया।
केकड़ी: रेखा विकास माली को अस्पताल से ले जाते पुलिसकर्मी।
थप्पड़ मारने से माहौल गर्माया अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद ग्राम पंचायत से बाहर आते समय रेखा विकास माली ने एक कार्यकर्ता के थप्पड़ मार दी। इसके बाद मौके पर माहौल गर्मा गया। मौजूद लोगों ने रेखा माली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने रेखा माली को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना पहुंचने के बाद रेखा विकास माली ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान रेखा माली ने अस्पताल में जबरदस्त हंगामा किया, जिसे साथ आए लोगों ने बमुश्किल शांत किया। तबीयत में सुधार होने के बाद पुलिस रेखा विकास माली को पकड़ कर थाने ले गई।