Site icon Aditya News Network – Kekri News

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ कल्पेश का चयन, राइफल शूटिंग में लगाएगा निशाना

कल्पेश माहेश्वरी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र कल्पेश माहेश्वरी ने अजमेर में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राइफल शूटिंग (ओपन साइट) 19 वर्ष आयु वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रदर्शन के बल पर कल्पेश ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। प्रधानाचार्य सत्यनारायण खंडेलवाल ने बताया कि कल्पेश अब 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक उदयपुर के डबोक में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Exit mobile version