Site icon Aditya News Network – Kekri News

जयकारों के साथ बीसलपुर के लिए रवाना हुए कावड़ यात्री, सोमवार को करेंगे गोकर्णेश्वर महादेव का अभिषेक

केकड़ी: कावड़ यात्रा को रवाना करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जय शिव भोले यात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को घण्टाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर से बीसलपुर के लिए नवम कावड़ यात्रा रवाना हुई। रवानगी से पहले विधायक शत्रुघ्न गौतम ने ध्वजा की पूजा अर्चना की। समिति के सदस्यों ने गौतम का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। छोटू सैनी व शिवराज सैनी ने कावड़ यात्रियों को मौली बांधकर विदाई दी। समिति अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सैनी एवं सुनील सैनी ने बताया कि इस मौके पर कावड़ यात्रा का जुलूस निकाला गया। जो सदर बाजार, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट होते हुए मण्डा का रास्ता पहुंचा।

पुष्पवर्षा से किया स्वागत जुलूस का नगरवासियों ने कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कावड़ यात्रा दल का रविवार को रात्रि विश्राम टोडारायसिंह में होगा। सोमवार को सुबह बीसलपुर स्थित गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भोले का अभिषेक कर अच्छी बारिश की कामना की जाएगी। इस मौके पर हेमराज करोड़वाल, मूलचन्द सैनी, सांवरलाल सैनी, गणेश सैनी, धनराज सैनी, राजेन्द्र सैनी, पप्पू सैनी, लालचन्द सैनी, किशोर सैनी, दीपू सैनी, बंटी माली, शंकर सैनी, सीताराम सैनी, हेमराज कच्छावा, मुकेश सैनी, विनोद सैनी, धर्मराज सैनी, हैप्पी सैनी, टोनी सैनी, पुखराज सैनी आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version