Site icon Aditya News Network – Kekri News

विधायक शत्रुघ्न गौतम की पहल पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र को मिली अहम सौगात, क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलियाओं के लिए 5.28 करोड़ रुपए की राशि हुई स्वीकृत

शत्रुघ्न गौतम, विधायक केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 16 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर क्षेत्र में 5.28 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। यह राशि मुख्य रूप से अतिक्षतिग्रस्त सड़कों व पुलियाओं के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत की गई है। जिससे क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

ये काम होंगे: विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने अजगरा-लल्लाई-हिंगोनिया के लिए 1.75 करोड़ रुपए, टांकवास के लिए 1.01 करोड़ रुपए, धूंधरी से टांकावास के लिए 52 लाख रुपए एवं डिगारिया से ​खीरिया के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह राशि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। इन सड़कों व पुलियाओं के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा तथा किसानों व आमजन को विशेष लाभ मिलेगा।

Exit mobile version