Site icon Aditya News Network – Kekri News

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में सोमवार को केकड़ी बंद, आक्रोश रैली निकालकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 23 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में सोमवार 24 फरवरी को केकड़ी बंद रहेगा। बंद का आह्वान सर्व हिन्दू समाज की ओर से किया गया। है। शनिवार को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बंद के दौरान सुबह 9 बजे घण्टाघर चौराहे पर एकत्रीकरण होगा।

रैली निकाल कर करेंगे विरोध प्रदर्शन घण्टाघर चौराहे पर एकत्रीकरण के बाद सुबह 11 बजे से आक्रोश रैली निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर सम्पन्न होगी। यहां उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की जाएगी।

Exit mobile version