केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार 12 अगस्त को केकड़ी बंद रहेगा। बंद का आह्वान सकल हिन्दू समाज की ओर से किया गया। है। शनिवार को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सोमवार को दोपहर एक बजे तक केकड़ी शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। बंद के दौरान जयपुर रोड स्थित लंगड़ा बाबा की कुटिया से सुबह 10.30 बजे से रैली निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर सम्पन्न होगी। यहां जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के प्रति विरोध प्रकट किया जाएगा।
सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर सोमवार को केकड़ी बंद, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का जताएंगे विरोध
