Site icon Aditya News Network – Kekri News

‘श्रेष्ठ बार’ के रूप में उभरा केकड़ी बार एसोसिएशन, निर्देशिका विमोचन समारोह में न्यायाधीश जयमाला पानीनगर ने की आपसी सामंजस्य की सराहा, अधिवक्ताओं को दिया विनम्रता का मंत्र

केकड़ी: बार एसोसिएशन की दूरभाष निर्देशिका एवं स्मारिका का विमोचन करते अतिथि।

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला बार एसोसिएशन द्वारा बुधवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में दूरभाष निर्देशिका एवं स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं व बार पदाधिकारियों ने न्याय प्रणाली में केकड़ी बार की उत्कृष्टता की सराहना की। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या एक जयमाला पानीनगर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि केकड़ी बार एसोसिएशन न केवल जिले में बल्कि संपूर्ण प्रदेश में एक श्रेष्ठ बार के रूप में उभरा है। उन्होंने बार व बेंच के बीच बेहतरीन सामंजस्य, सहयोग व संवाद की परंपरा की प्रशंसा की। उन्होंने जोर दिया कि परस्पर सम्मान व सहयोग से न्याय प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और संवेदनशील बनती है। न्यायाधीश महोदया ने बार के प्रयासों को डिजिटल तकनीक, विधिक जागरूकता व पेशेवर नैतिकता के संयोजन का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

कार्यशैली की सराहना की: विशेष आमंत्रित अतिथि व सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सुमित्रा चौधरी ने कहा कि न्याय की प्राप्ति अधिवक्ता की संवेदनशीलता, तर्कशक्ति व समाज के प्रति उत्तरदायित्व से होती है। उन्होंने केकड़ी बार के अनुशासन, एकता व कार्यशैली की सराहना करते हुए युवा अधिवक्ताओं को निरंतर सीखते रहने व विनम्रता बनाए रखने का मंत्र दिया। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता, उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आदित्य चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने की। बार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व पारंपरिक साफा बंधवाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने भी संबोधित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी ने इस मौके पर गीत-गजल प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

बार अध्यक्ष का वक्तव्य: बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि केकड़ी बार एसोसिएशन अपने सौहार्दपूर्ण परिवेश, अनुशासन व पारदर्शी कार्यप्रणाली के कारण प्रदेश में एक अलग पहचान रखता है। उन्होंने बताया कि दूरभाष निर्देशिका व स्मारिका अधिवक्ताओं, प्रशासनिक व न्यायिक तंत्र को सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक कदम है। संचालन एडवोकेट राम अवतार मीणा ने किया। इस मौके पर इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र अग्रवाल, घनश्याम वैष्णव, मोहिंदर जोशी, सीताराम कुमावत, प्रहलाद चौधरी, अर्जुन सिंह शक्तावत, महेंद्र चौधरी, मुरलीधर शर्मा, अनिल शर्मा, लोकेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह धन्नावत,आदिल कुरैशी, सचिन राव, मुकेश शर्मा, इमदाद अली, योगेन्द्र सिंह, दशरथ सिंह कांदलोत सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Exit mobile version