Wednesday, April 30, 2025
Homeखेलकूदकेकड़ी के बच्चों ने मारी बाजी, तीन स्वर्ण व दो रजत पदक...

केकड़ी के बच्चों ने मारी बाजी, तीन स्वर्ण व दो रजत पदक पर जमाया कब्जा

केकड़ी, 29 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अलवर में आयोजित राजस्थान स्टेट मुए थाई ओपन प्रतियोगिता में केकड़ी ​की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। मार्शल आर्ट कोच निलेश नामा ने बताया कि इंदिरा गांधी स्टेडियम अलवर में आयोजित प्रतियोगिता में केकड़ी की टीम ने अलवर, जयपुर, सीकर व भिवाड़ी को मात दी। फाइनल मुकाबलों में केकड़ी की कोमल मेघवंशी, खुशी मेघवंशी व प्रियदर्शी पंवार ने गोल्ड मेडल एवं मोहित कुमावत व सौम्य मूलचन्दानी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES