केकड़ी, 30 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी नगर परिषद के सफाईकर्मियों, स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों व राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार द्वारा की जा रही सफाईकर्मी भर्ती में वाल्मीकि समाज एवं अस्थाई रूप से सफाई कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की मांग की है।

सामूहिक अवकाश पर रहेंगे सफाई कर्मचारी ज्ञापन में बताया कि वाल्मीकि समाज की मांग के समर्थन में केकड़ी नगर परिषद में बुधवार से स्वास्थ्य शाखा से जुड़े से सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी के अध्यक्ष रामगोपाल डांगा, स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारी आशीष खेराल, हुक्मीचन्द, राधेश्याम, नरेश, गिरिराज, गीता देवी, मधु देवी आदि मौजूद रहे।