Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजकेकड़ी: अपराधियों के हौसले बुलंद, बाड़े की तारबंदी तोड़कर चोर ले उड़े...

केकड़ी: अपराधियों के हौसले बुलंद, बाड़े की तारबंदी तोड़कर चोर ले उड़े दो लाख की भेड़ें

केकड़ी, 14 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। सलारी गांव में मंगलवार रात को अज्ञात चोरों ने एक किसान की 11 भेड़ें चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित भंवरलाल गुर्जर ने सिटी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि उसके खेत के चारों तरफ तारबंदी हो रखी है और उसमें करीब 150 भेड़ें थीं। वारदात की रात भंवरलाल और उसका भाई सांवरा खेत की मेड़ पर सो रहे थे।

गहरी नींद का उठाया फायदा अज्ञात चोरों ने दोनों के गहरी नींद में होने का फायदा उठाकर तारबंदी तोड़ दी और 11 भेड़ें चुरा लीं। सुबह करीब 6-7 बजे जब दोनों भाई जागे तो उन्हें खेत की जाली टूटी हुई मिली। उन्होंने जब भेड़ों की गिनती की तो पता चला कि 11-12 भेड़ें गायब है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपए है। उन्होंने आसपास के इलाके में भेड़ों की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।

सिटी थाना क्षेत्र बना अपराध का गढ़ केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। इस महीने में अब तक लूट, बाइक चोरी सहित कई अन्य वारदातें हो चुकी है। बदमाश लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। वहीं पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। लगातार हो रही वारदातों के चलते लोगों में भय का माहौल है।

अब तक हुई प्रमुख वारदातें सिटी थाना क्षेत्र में 10 मई को जयपुर रोड पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश एक महिला की नथ छीनकर फरार हो गए। 12 मई को बस स्टैण्ड़ पर एक किसान की जेब से अज्ञात बदमाश एक लाख रुपए पार कर ले गए। वहीं इस महीने में बाइक चोरी की कई वारदातें हो चुकी है।

RELATED ARTICLES