केकड़ी, 09 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय चयन समिति ने केकड़ी जिले का चयन तृतीय स्थान (राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार) के लिए किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उदाराम बालोटिया ने बताया कि जनसंख्या स्थायित्व के उद्देश्य से चलाए जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम में केकड़ी जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला कलक्टर श्वेता चौहान के निर्देशन में वर्ष 2023—24 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को राजस्थान इन्टरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में चयनित केकड़ी जिले को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
परिवार कल्याण के क्षेत्र में केकड़ी जिले ने किया उत्कृष्ट काम, राज्य स्तर पर बनाया अहम मुकाम
