Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी जिला समाप्त: राज्य सरकार की घोषणा के बाद लोगों में छाई मायूसी, बोले—हर मापदण्ड़ पर खरा होने के बावजूद सरकार ने लिया निराशाजनक फैसला

केकड़ी के जिला कलक्टर कार्यालय की फाइल फोटो।

केकड़ी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार के समय नए बने 19 नए जिलों में से 9 जिलों को राजस्थान की भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया है। इसमें केकड़ी भी शामिल हैं। जो अजमेर से अलग करके बनाया गया था। शनिवार को कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। सरकार के इस फैसले के बाद केकड़ी क्षेत्र के लोगों में भारी मायूसी है। लोगों का कहना रहा कि जिस जिले में 3 हजार 887 करोड़ के एमओयू हुए हो, जो‌ जिला करोड़ों रुपए का राजस्व आय देता हो, जिसका एक भी सरकारी कार्यालय किराए के भवन में नहीं हो, जो तेज गति से प्रगति कर रहा हो, जिसे खुद उपमुख्यमंत्री ने बेहतरीन जिला बताया हो, उस जिले को समाप्त करना बेहद अफसोसजनक है।

जिले में शामिल है पांच उपखण्ड व 6 तहसील पिछली सरकार द्वारा नए जिले के गठन के साथ ही यहां जिला कलक्टर और एसपी कार्यालय खोल दिया गया था और इन अधिकारियों समेत बाकी सभी जिला अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई थी। जिला स्तर पर लगभग सभी ऑफिस खुल चुके थे। केकड़ी जिले में केकड़ी, सावर, सरवाड़, भिनाय व टोडारायसिंह उपखण्ड एवं केकड़ी, सावर, सरवाड़, भिनाय, टांटोटी व टोडारायसिंह तहसील को शामिल किया गया था। जिला बनने के बाद यहां पहले जिला कलक्टर आईएएस खजान सिंह बने थे। मौजूदा वक्त में आईएएस श्वेता चौहान जिला कलक्टर हैं। पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार फिलहाल अजमेर एसपी वंदिता राणा के पास है।

रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट पर लिया फैसला जिलों के गठन को लेकर सरकार ने पूर्व आईएएस ललित के. पंवार की अध्यक्षता में एक रिव्यू कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने नए जिलों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट दी। इसके बाद कैबिनेट सब कमेटी बनाई गई। मंत्रियों की कमेटी ने भी ललित के पंवार कमेटी की सिफारिश के आधार पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी। अब सरकार ने कैबिनेट की बैठक में अपना फैसला लिया है।

Exit mobile version