Tuesday, November 25, 2025
Homeसमाजजयपुर में केकड़ी का सम्मान: सवाई जय सिंह जी की जयंती पर...

जयपुर में केकड़ी का सम्मान: सवाई जय सिंह जी की जयंती पर बहादुर सिंह ‘समाज ICON’ से सम्मानित, महेन्द्र सिंह को सौंपा नियुक्ति पत्र

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री राजपूत सभा जयपुर द्वारा मंगलवार को महाराजा सवाई जय सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में केकड़ी की दो प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री राजपूत सभा अजमेर के महामंत्री बहादुर सिंह पिपलाज को समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘समाज ICON’ के रूप में सम्मानित किया गया। इसी समारोह में महेन्द्र सिंह ढोस को श्री राजपूत सभा अजमेर के जिलाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

केकड़ी: जयपुर में बहादुर सिंह को सम्मानित करते अतिथि।

समाज को मिलेगी नई दिशा: यह सम्मान व नियुक्ति पत्र केकड़ी में राजपूत समाज की गतिविधियों को नई दिशा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस मौके पर श्री राजपूत सभा केकड़ी तहसील अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौसला, शक्ति सिंह हरपुरा, हितेंद्र सिंह जैतपुरा, भूपेन्द्र सिंह सापंदा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी व समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES