Site icon Aditya News Network – Kekri News

अधिवक्ता को झूठे मुकदमे में फंसाने पर केकड़ी के वकीलों ने खोला तथाकथित बाबा के खिलाफ मोर्चा, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते अधिवक्तागण।

केकड़ी, 21 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एक अधिवक्ता को एससी एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाए जाने के विरोध में स्थानीय अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश फैल गया है। यह पूरा विवाद तथाकथित ‘लाल धागे बाबा’ से जुड़ा हुआ है। तथाकथित बाबा के खिलाफ पीड़ित परिवार की पैरवी करने पर अधिवक्ता गजेंद्र गर्ग को षड्यंत्र का शिकार बनाया गया तथा गर्ग के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। मामले के विरोध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर तथाकथित बाबा के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रमुख मांगे: अधिवक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि केकड़ी सदर थाने में अधिवक्ता गजेंद्र गर्ग के खिलाफ दर्ज मामले की जांच को केकड़ी सीओ सर्किल से हटाकर किसी अन्य सीओ सर्किल में स्थानांतरित किया जाए। मामले में त्वरित व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए। षड्यंत्र रचने के आरोप में तथाकथित ‘लाल धागे बाबा’ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

केकड़ी: उपखण्ड कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते अधिवक्तागण।

उग्र आंदोलन की चेतावनी: ​अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तथा मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं है, बल्कि यह अधिवक्ताओं को उनके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है। ​बार अध्यक्ष आहूजा ने कहा कि अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने के कार्य से पीछे हटने के लिए इस प्रकार के षड्यंत्र रचे जा रहे है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version