Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में अब 22 की जगह 26 ग्राम पंचायतें, 4 नई पंचायतें अस्तित्व में आईं, 11 का पुनर्गठन, कुमावतों का नयागांव, मेवदाखुर्द, तसवारिया व सापुण्दा बनी नई ग्राम पंचायत

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 7 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में अब ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ने वाली है। पूर्व में यहां 22 ग्राम पंचायतें थीं, जिनकी संख्या अब बढ़कर 26 हो जाएगी। यह बदलाव 11 ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और 4 नई ग्राम पंचायतों के सृजन के परिणामस्वरूप हुआ है। वहीं, 11 ग्राम पंचायतें अपनी पुरानी संरचना में ही यथावत रहेंगी। पुनर्गठन के बाद केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में चार नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आ जाएगी, जिनमें कुमावतों का नयागांव, मेवदाखुर्द, तसवारिया और सापुण्दा शामिल हैं। इन नई पंचायतों के बनने से स्थानीय लोगों को अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों और विकास योजनाओं से संबंधित कार्यों में अधिक सुविधा मिलेगी।

यह है नया अपडेट केकड़ी पंचायत समिति में 11 पुरानी ग्राम पंचायतों का सीमाओं और जनसंख्या के आधार पर पुनर्गठन किया गया है, ताकि विकास कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा सके और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाई जा सके। इसमें निमोद, प्रान्हेड़ा, लसाड़िया, जूनियां, मानखण्ड़, बघेरा, मोलकिया, सरसड़ी, अजगरा, लल्लाई व सलारी ग्राम पंचायत शामिल है। वहीं 11 अन्य ग्राम पंचायतों की संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे पहले की तरह ही कार्य करती रहेंगी। जिसमें नायकी, कणौंज, मेवदाकलां, कोहड़ा, कालेड़ा कृष्णगोपाल, भरांई, रामपाली, देवगांव, खवास, भीमड़ावास व कादेड़ा ग्राम पंचायत शामिल है।

उपलब्ध होगी बेहतर सेवाएं यह परिवर्तन राज्य सरकार के पंचायत राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप किया गया है। इस पुनर्गठन का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को अधिक सुदृढ़ बनाना, स्थानीय स्वशासन को मजबूत करना और आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। नई ग्राम पंचायतों के गठन और पुनर्गठन से क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि नई ग्राम पंचायतें विकास की नई ऊंचाइयों को छुएंगी। अब सभी की निगाहें इन नई पंचायतों के प्रशासनिक ढांचे और विकास योजनाओं पर टिकी हुई हैं।

छह मई 2025 तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत पुनर्गठित अथवा नवसृजित ग्राम पंचायत की सूची प्रकाशित की जा चुकी है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि ग्राम पंचायत की सूची जिला कलक्टर कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। उक्त प्रकाशन के संबंध में किसी को आपत्ति को तो वे 6 मई 2025 तक जिला कलक्टर अजमेर, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी व तहसीलदार केकड़ी के समक्ष आपत्ति दर्ज करा सकते है।

Exit mobile version