Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी पुलिस का बढ़ा मान: योग्यता परीक्षा में सफल होने पर पांच हेड कॉन्स्टेबल एएसआई के पद पर पदोन्नत

केकड़ी: हेड कांस्टेबल से एएसआई बने रमेश जेतवाल, संपतराज मीणा, राजेश मीणा, किशनलाल जाट व रामचरण यादव (फाइल फोटो)

केकड़ी, 30 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में पांच हेड कॉन्स्टेबलों को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें केकड़ी सदर पुलिस थाने से दो, सिटी ट्रैफिक से एक, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय से एक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कार्यालय से एक हेड कॉन्स्टेबल शामिल है। ये पदोन्नति राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा आयोजित योग्यता आधारित पदोन्नति परीक्षा 2021-22 में उनकी सफलता के बाद हुई है। सभी हेड कॉन्स्टेबलों ने इस परीक्षा में एक साथ उत्तीर्ण होकर ये उपलब्धि हासिल की।

ये बने एएसआई: पदोन्नत होने वाले सहायक उपनिरीक्षकों में केकड़ी सदर पुलिस थाने के संपतराज मीणा व राजेश मीणा शामिल है। इनके अलावा पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत रमेश जेतवाल, केकड़ी सिटी ट्रैफिक में तैनात रामचरण यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत किशनलाल जाट को एएसआई बनाया गया है। इस उपलब्धि पर पुलिस परिवार ने सभी पदोन्नत एएसआई को बधाई दी है। पदोन्नति के बाद सभी सहायक उपनिरीक्षक आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Exit mobile version