केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने पुराना कोटा रोड स्थित एक गैराज से चोरी हुई बोलेरो कार के मामले में महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की घेराबंदी व पीछा करने के कारण चोर वाहन को चित्तौड़गढ़ जिले के जंगलों में छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि रमेशचन्द माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुराना कोटा रोड स्थित बालाजी मोटर्स गैराज में सर्विस के लिए आई एक महिन्द्रा बोलेरो को 6 जनवरी की रात अज्ञात चोर ताले तोड़कर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 331 (4) व 305 (ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

रूपारेल के जंगलों में पुलिस ने घेरा: उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर बोलेरो की तलाश शुरू की गई। टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को चोरों के चित्तौड़गढ़ की ओर जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने संदिग्धों का पीछा जारी रखा। जब चोरों को आभास हुआ कि पुलिस उनके बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है, तो वे चित्तौड़गढ़ जिले के रूपारेल के जंगलों में बोलेरो कार को लावारिस छोड़कर घने पेड़ों का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से चोरी गई बोलेरो को बरामद कर लिया है।

टीम की रही विशेष भूमिका: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस त्वरित कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के साथ एएसआई वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल पुखराज व पवन ने अहम भूमिका निभाई है। पुलिस का कहना रहा कि फरार चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है तथा जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

