Wednesday, July 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजकेकड़ी: बेलगाम अपराधी, चरम पर अपराध… दामाद ने की फायरिंग, ससुर लहूलुहान…

केकड़ी: बेलगाम अपराधी, चरम पर अपराध… दामाद ने की फायरिंग, ससुर लहूलुहान…

केकड़ी, 14 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से अपराध बेलगाम होता जा रहा है। सिटी थाना क्षेत्र के हरिरामपुरा कॉलोनी में बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया और विवाद के दौरान ससुर पर बंदूक से फायरिंग कर दी। हालांकि निशाना चूकने से गोली ससुर के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को केकड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांदोलाई निवासी गज्जू मोग्या का हरिरामपुरा में ससुराल है। गज्जू व उसकी पत्नी कमला के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है।

केकड़ी: अजमेर अस्पताल में भर्ती शंकर मोग्या।

बंदूक से की फायरिंग मंगलवार रात गज्जू शराब के नशे में ससुराल पहुंचा और पत्नी से झगड़ा करने लगा। जब ससुर शंकर मोग्या (50) पुत्र देवा मोग्या ने बीच-बचाव किया तो गज्जू ने आपा खोते हुए बंदूक से शंकर पर फायरिंग कर दी। गोली शंकर के पैर में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी गज्जू वहां से फरार हो गया। घटना के बाद घायल शंकर को तत्काल केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। घायल की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए अजमेर रेफर कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस सूचना पर सिटी थाना पुलिस अजमेर पहुंची और घायल शंकर का पर्चा बयान लिया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस घटना से हरिरामपुरा कॉलोनी में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और विवाद के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने बताया कि उक्त घटना केकड़ी क्षेत्र में बेलगाम हो चुके अपराध का जीता-जागता उदाहरण है, जहां अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।

RELATED ARTICLES