केकड़ी, 02 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार ने केकड़ी के प्रथम श्रेणी पशु अस्पताल को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रम्मोन्नत करने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी की है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. अमित पारीक ने बताया कि बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने के बाद पशुपालकों को अब अतिरिक्त सुविधाएं एवं लाभ मिल सकेगा। गौरतलब है कि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के सद्प्रयासों से राज्य सरकार ने बजट 2024-25 में केकड़ी सहित प्रदेश के 24 जगहों पर प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी।
नवीन पदों का होगा सृजन बजट घोषणा की पालना के संबंध में सोमवार को पशुपालन विभाग ने केकड़ी के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय चिकित्सालय में क्रम्मोन्नत करते हुए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खुलने से केकड़ी जिले के पशुपालकों को पशुओं के 24 घंटे उपचार की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में नवीन पदों का सृजन होगा। इसके अलावा एक्स-रे, सोनोग्राफी मशीन सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पशुओं के उपचार के लिए मिलने वाली दवाईयों में इजाफा होगा।
इन पदों पर होगी तैनाती पशुपालन विभाग ने बहुउद्देशीप पशु चिकित्सालय में एक उप निदेशक,एक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, दो पशु चिकित्सा अधिकारी, दो पशुधन सहायक, एक वरिष्ठ सहायक, दो पशुधन परिचर, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एक एक्स-रे टेक्नीशियन सहित कुल 11 पदों के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
बनाना होगा नया भवन वर्तमान में केकड़ी प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय बस स्टैंड के सामने संचालित हो रहा है। फिलहाल यहां पर बारिश का पानी भरा रहता है। जिससे काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अब प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने के बाद नवीन भवन के निर्माण की उम्मीदें लगी है। नवीन भवन के लिए पशु चिकित्सा विभाग की और से प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के लिए जमीन आवंटन होने के बाद करोड़ों की लागत से नया भवन बनाया जाएगा।