Site icon Aditya News Network – Kekri News

विकास के नए अवसरों का केन्द्र बनेगा केकड़ी, राइजिंग राजस्थान समिट के लिए निवेशकों में नजर आया उत्साह, प्राप्त हुए 500 करोड़ रुपए के सहमति पत्र

केकड़ी: राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में मौजूद जिला कलक्टर एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण।

केकड़ी, 19 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिट की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा​ निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट का जिला स्तरीय कार्यक्रम केकड़ी में 28 अक्टूबर को अजमेर रोड स्थित कटारिया ग्रीन में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

आवंटित किए लक्ष्य बैठक में जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग की गई तथा उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एवं रिको के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। विभिन्न विभागों को निवेशकों के साथ एमओयू करवाने के लिए लक्ष्य आवंटित किए गए। केकड़ी जिले में अब तक 500 करोड़ से अधिक के सहमति पत्र निवेशकों से प्राप्त हो चुके हैं। उद्योग महाप्रबंधक कुलदीप बरसर ने बताया कि इन्वेस्टर्स, उद्योग संघ, व्यापार मंडल, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों के साथ सम्पर्क कर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भगवान सिंह, सहायक खनिज अधिकारी संजय शर्मा, सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल, कृषि मंडी सचिव उमेश चंद्र शर्मा, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीमा नरवरिया, रिको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी एवं कार्मिक तथा लघु उद्योग भारती व अन्य स्थानीय उद्योग संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version