Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी का ईशुराज लगाएगा राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में निशाना, विद्यालय प्रबंधन ने किया स्वागत

केकड़ी: ईशुराज सिंह खंगारोत का स्वागत करते अनिरूद्ध दुबे एवं अन्य।

केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के ईशुराज सिंह खंगारोत भोपाल (मध्यप्रदेश) में 2 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में ओपन साइड राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 10 मीटर 19 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जयपुर में आयोजित होगा ​प्रशिक्षण शिविर संस्थान निदेशक अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि राज्य दल में भाग लेने से पहले खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण 24 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक होगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ियों का पूर्व प्रशिक्षण शिविर 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रामपुरा रूपा, टोंक फाटक (जयपुर) में आयोजित किया जाएगा।

माला पहनाकर किया स्वागत राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, निदेशक डॉ.अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, शा​रीरिक शिक्षक अभिषेक शर्मा, राजेंद्र कुमार जांगिड़, अनुराग दाधीच, मनोज कुमार वर्मा आदि ने ईशुराज सिंह खंगारोत का माला पहनाकर स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version