केकड़ी, 28 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजधानी जयपुर में रविवार को आयोजित ‘किसना डायमंड मैराथन’ में केकड़ी के 9 वर्षीय नन्हे धावक निकुंज गेना ने अपनी रफ्तार का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छ भारत मिशन के संदेश के साथ आयोजित इस प्रतियोगिता में निकुंज ने अपनी प्रतिभा से सभी को हैरत में डाल दिया। होटल हयात से शुरू हुई इस मैराथन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच निकुंज गेना ने 5 किलोमीटर की दौड़ को महज 19 मिनट में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश: यह मैराथन दौड़ ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजकों ने निकुंज की असाधारण खेल क्षमता की सराहना की और उन्हें गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इतनी कम उम्र में निकुंज द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि से केकड़ी के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि निकुंज की यह टाइमिंग व जज्बा भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान दिलाएगा।

