Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी के नटवर लाल मीणा बने ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के अजमेर जिलाध्यक्ष, समर्थकों ने किया खुशी का इजहार

नटवर लाल मीणा (फाइल फोटो)

केकड़ी, 06 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कांग्रेस पार्टी ने केकड़ी उपखंड के नाईखेड़ा निवासी नटवर लाल मीणा को महत्वपूर्ण सांगठनिक जिम्मेदारी देते हुए ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का अजमेर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के चेयरमैन डॉ. विक्रांत भूरिया ने यह नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा की अनुशंसा पर की है। नटवर लाल मीणा को अजमेर जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने इसे क्षेत्र व समाज के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है तथा उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में अजमेर जिले में आदिवासी कांग्रेस संगठन और मजबूत होगा।

Exit mobile version