केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सापण्दा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत अध्यापक अजय जैन को इंडिया टैलेंट ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक समारोह में देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी डॉ किरण बेदी ने जैन को यह अवार्ड प्रदान किया। समारोह में ओलंपिक पदक विजेता व पद्मभूषण से सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल भी अतिथि के रूप में मौजूद थी। उल्लेखनीय है कि इंडिया टेलेंट ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष पूरे देश में विभिन्न विषयों की ओलंपियाड परीक्षाएं आयोजित की जाती है।
धाविका पी.टी.ऊषा है समिति की प्रमुख: इंडिया टेलेंट ओलंपियाड फाउंडेशन की सलाहकार समिति की प्रमुख अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित धाविका पी.टी.ऊषा है। इस फाउंडेशन द्वारा देशभर के करीब डेढ़ लाख स्कूलों में से श्रेष्ठ योगदान देने वाले शिक्षकों को इस अवार्ड के लिए चुना जाता है। इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, उपाध्यक्ष सुरेश रांवका, सचिव आनंद सोनी, कोषाध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल, प्रधानाचार्य एस.एन. खंडेलवाल, उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने अजय जैन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

